दरभंगा/बिहार : गढ़वाल, पंजाब और जेएनयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में वामपंथी छात्र संगठनों की जीत के बाद दरभंगा में वामपंथी संगठनों ने विजय जुलुस निकाला। एआईएसएफ, आइसा, एसएफआई, एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने कामेश्वरनगर स्थित विश्वविद्यालय के चौरंगी से विजय जुलुस निकाल कर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर होते हुए भोगेन्द्र झा चौक पहुंचे और वहां से एमआरएम कॉलेज, सीएम साइन्स कॉलेज, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, सीएम लॉ कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज होते हुए पुन: विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे।
जुलुस का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, आइसा के राज्य सचिव संदीप कुमार चौधरी, एआईएसएफ के जिला सचिव मुकुन्द राज, एआईडीएसओ के ललित कुमार झा कर रहे थे। इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय मृणाल ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2019 के आम चुनाव से पूर्व देश के अंदर केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में हुए चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों की भारी मतों से जीत इस देश के अंदर एक संदेश दे रहा है। वहीं वक्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया।
सभा को वरूण कुमार झा, चुन्नु ठाकुर, अवनिश कुमार, मयंक कुमार यादव, दिलीप कुमार, विशाल मांझी, इबरार खान, हर्षराज बर्धन, शंकर सिंह, डॉ. सुमन कुमार झा, चन्द्रभूषण झा, प्रेम सिंघानिया, अनिकेत कुमार, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, राजू कर्ण, ईश्वर दयाल सिंह, सागर सिंह, रोहित सिंह, राजा कुमार, आफताब आलम, रोहित सागर, अमित कुमार सिंह, इमरान हाशमी, कुमार लाला, प्रशांत कुमार झा, विकास कुमार, प्रभाकर कुमार बिट्टु, मो. अमीर, सौरभ भारद्वाज, गुलशन कुमार आदि शामिल थे।