
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर
समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा गांव में 11 जनवरी के शाम के लगभग पांच बजे सपना कोचिंग के संचालक बोलबम दास पिता बटुकेश्वर दास के द्वारा पूरे धूम धाम से मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया। जब गाङी प्राथमिक विद्यालय बंगरहट्टा के समीप पहुंची तो डीजे का बक्सा उपर से आठ वर्षीय एक बच्चा सोनू कुमार राय,पिता रामचंद्र राय के सिर पर गिरा। जिससे उसका सर फट गया । आनन्-फाना में उसे उठा कर स्थानीय निजी डॉक्टर पिपरा लाया गया जहाँ उसे मृतक घोषित कर दिया।
गुप्त जानकारी के अनुसार डीजे साउंड शुम्भा स्थित दिलीप टेन्ट हाउस का बताया जा रहा है। आश्चर्य की बात बात यह है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस इस मामले को रफा-दफा कर दी, साथ ही आसरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका इसी प्रकार समस्तीपुर की पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोष व्याप्त है।