किशनगंज : एस पी कुमार आशीष का सफल नेतृत्व का दिखा कमाल, पब्लिक लगा रही है पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज पुलिस के कारनामें और इसकी कमान संभाले जिले के एस पी कुमार आशीष का सफल नेतृत्व का हीं कमाल है कि आज पब्लिक लगा रही है पुलिस प्रशासन जिंदावाद के नारे, और पुलिस पदाधिकारियों का सम्मान कर रहे हैं, जो किशनगंज के इतिहास में अनूठा और बेशकीमती मिसाल भी है ।

बीते दिन पथरघट्टी में हुए सामुहिक बलात्कार मामले के छः नामजद आरोपियों को सलाखों के पीछे ढकेलने में पुलिस की महज पांच दिनों की भूमिका क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति पुरानी भ्रांतियों को समुल नष्ट कर चुकी है । पुलिस के प्रति उपजे विश्वास एवं उत्साह निश्चत तौर पर आनेवाले दिनों के लिए निर्णायक साबित होने की ओर इशारा कर रहा है । जब पब्लिक और पुलिस का समन्वय अपराध और अपराधियों के हौसले पस्त कर देगा ।

Sark International School

मालुम हो कि पथरघट्टी सामुहिक बलात्कार कांड की सूचना मिलते हीं एस पी किशनगंज का महज कुछ हीं घंटों में घटनास्थल पर पहुंचना और पिड़ित परिवार से मिलकर शीघ्र गिरफ्तारी की घोषणा ने अपना वायदा निभाया । हलाकि एस पी कुमार आशीष के लिए यह पहला मौका नहीं था, जहाँ इनकी पदस्थापना के साथ हीं क्राईम कंट्रोल के लिए हर दिन नये-नये प्रयोग किये जाने लगे । जिसके कारण किशनगंज एवं इसके आसपास की चर्चित घटनाओं से पर्दा उठा एवं अपराधी सलाखों के पीछे ढकेले गये ।

किन्तु पथरघट्टी की शर्मसार घटना को किशनगंज पुलिस ने अपने लिए बड़ी चुनौती माना एवं गुड्डी के अस्मत से खेलने बाले अपराधियों को पांचवे दिन का ढलता सूरज देखने से पहले इन्हें कानून के शिकंजों में जड़ दिया । जिसे पुलिस की अनोखी उपलव्धियां मानकर जनता ने पुलिस को सम्मानित किया ।

गौरतलब है कि शायद यहाँ यह पहली बार हीं देखने को मिला जहां पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं ।


Spread the news
Sark International School