
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा
बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज अंतर्गत परोकिया में शिवलिंग स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । प्रखण्ड क्षेत्र के परोकिया में पररिया भोला बाबा स्थान के मुख्य पुजारी बाबा राम दास के आदेशानुसार स्थानीय निवासी जागेश्वर यादव एवं उनकी धर्मपत्नी फुलेश्वरी देवी के द्वारा बनाये गये शिव मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ।
कलश यात्रा में लगभग एक सौ एक कन्याओं एवं महिलाओ ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर से लगभग चार किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर चतरा घाट पर कोशी की धारा से कलश में जल लेकर नगर यात्रा में भगवान शिव का जयघोष करते हुए कलश लेकर मंदिर परिसर पहुँचे।
कलश यात्रा को लेकर सुबह से मंदिर परिसर में उत्सवी एवं भक्तिमय माहौल बन गया। पंडित अखिलेश्वर पाठक एवं यजमान नीरज कुमार यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से सोमवार की रात्रि में भगवान शिव की स्थापना की गयी । शिवलिंग की स्थापना को लेकर पूरे गाँव एवं आस-पास के गाँवों में भक्तिमय माहौल बना हुआ ।
इस दौरान मुख्य कार्यकर्ता के रूप में पंचायत के मुखिया सुनील कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रामचरित्र ऋषिदेव, गजेन्द्र यादव, छोटेलाल यादव, रवीन्द्र यादव, अमरेन्द्र यादव, पुष्परज कुमार सहित हजारो शिव भक्त मौजूद थे।