दरभंगा : कही रही सरस्वती पूजा की धूम तो कही नही मनाने को लेकर ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं में शिक्षक के प्रति दिखा आक्रोश

Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : रविवार को जहाँ कई जगहों पर सरस्वती पूजा को लेकर छात्र एव युवाओ में उत्साह देखा गया। जगह-जगह भक्तजनो द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वही बलौर में नवयुवक सरस्वती पूजा समिति की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे 251 कुवारी कन्याओ ने भाग लिया और पुन्य का भागी बनी।

Sark International School

शोभा यात्रा मनीगाछी, महादेव पोखर होते हुए पुन:पूजा स्थल पर स्थापित किया गया। बाजितपुर, माउवेहट पुस्तकालय सहित विभिन्न गाँव में छात्र एव युवा अपने-अपने विघालय और आवासीय परिसर के आसपास मंडप बनाकर माता सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर रहे है। लेकिन दूसरी ओर बाजितपुर +2 जनता उच्च विद्यालय में सरस्वती पूजा नही करने को लेकर ग्रामीण युवा जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य रामदेव पासवान, मन्नू कुमार, मुशहरू पासवान, रमेश पासवान, सुमनजी पासवान, लड्डू पासवान, मंतोष कुमार पासवान, रामनाथ पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण एव छात्र व युवाओ ने बताया कि इस विघालय पर सभी वर्ष सरस्वती पूजा मनाया जा रहा था लेकिन इस बार नही किया गया है जबकि विघालय के कर्मी अपने-अपने आवास पर प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना कर रहे है।

छात्र छात्रा सुबह से विघालय पर आए और पूजा नही होने के कारण लौटकर वापस चले गए। इसी को लेकर शिक्षक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया।


Spread the news