दरभंगा : हायाघाट विधायक की अच्छी पहल, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से किया पंचायत का दौरा

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : हायाघाट प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में कल हुआ विवाद तो शान्त हो गया लेकिन स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने उक्त पंचायत जाकर सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में अच्छी पहल की। आज रसुलपुर पंचायत पहुंचकर लोगो के बीच कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की जो कोशिश की गई थी, जिसमें जिला प्रशासन ने पहुँच कर मामले को शांत कराये वो काफी प्रशंसीय है।

Sark International School

उन्होंने सामाजिक वातावरण को बेहतर बनाने की अपील की और कहा की समाज को तोड़ने वाले लोगों से सावधान रहे और उसको कड़ी सजा मिले इसके लिये हम सभी लोगों को प्रयास करने की जरूरत है।

उनके साथ रसुलपुर पंचायत के मुखिया पति एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ०अबदुरब, जदयू जिला उपाध्यक्ष मो० बाबर, जदयू के पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतो, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष शेेैेफ अली मुन्ना, जदयू के नेता एवं उपप्रमुख मो० फकरेआजम, जदयू नेता रवीन्द्र कुमार, हायाघाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमोद कुमार महतो, मनीष कुमार उर्फ जूगनू झा सहित कई ग्रामीण थे।


Spread the news