सुपौल : सेवानिवृत्त पर छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र मोहन चौधरी को दी गई भावभीनी विदाई

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र मोहन चौधरी को सम्मानित किया किया गया ।

डॉ श्री चौधरी का सेवा निवृत्त होने पर शुक्रवार को परमोदचंद्र भोथरा के आवास परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बछावत, मंच संचालन उपेन्द्र भगत ने की।

वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक छातापुर में पदस्थापित रहकर डॉ. चौधरी ने जो प्यार स्नेह कर्मियों समेत छातापुर प्रखंड वासियों को दिया है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उनके तहत आज उनको सभी का सम्मान मिला है।

विज्ञापन

छातापुर जिला परिषद प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले 32 बर्षों से कार्यरत डॉ.चौधरी हमेशा लोगों को चिकित्सा सुविधा को काफी कठिनाई झेलकर भी सहूलियत पूर्वक प्रदान किया है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत रहकर जो सेवा दिया वो वाकई तारीफे काबिल रहा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के बीच  कुसहा त्रासदी वर्ष 2008 में भी लोगो को उस दुर्गम स्थिति में जब प्रखंड़ के बिभिन्न पंचयात बाढ़ से प्रभावित था, सारे रास्ता बाधित थे, उस समय मे भी उन्होने अपना बेहतर सेवा देकर अपना फर्ज अदा कर लोगों के दिल मे अपना जगह बनाने का काम किया। जिसको लेकर सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो की आंखे नम हो रही थी। वही कई वक्ताओ ने संबोधन के दौरान कार्यरत सभी डॉक्टर से आग्रह किया किया कि डॉक्टर श्री चौधरी के रास्ते पर चलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें । उनके योगदान को लोगों ने याद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल मे बेहतर सेवा मिला है जो कभी भुलाया नही जा सकता है ।

सम्मान समारोह को प्रमोदचंद्र भोथरा, केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू, खोखन शेन, हीरा लाल जैन, प्रकाश जैन, लक्ष्मी साह, शम्भू कुमार भगत, शुशील मंडल, पवन हजारी, महेंद्र सिंह, महानंद यादव आदि ने संबोधित किया ।
डॉ. चौधरी कहा कि छातापुर प्रखंड वासियों से जो मिले प्यार स्नेह को कभी नही भूलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत हुये है, लेकिन छातापुर को हमेशा सेवा लाभ देने का कार्य करेंगे। सम्मान समारोह में डॉ. श्री चौधरी समेत उनकी पत्नी को दर्जनों लोगों ने सम्मानित किया।


Spread the news
Sark International School