मधेपुरा : ग्वालपाडा के दोनों केन्द्रों पर तीसरे दिन भी इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

ग्वालपाडा/मधेपुरा/बिहार : ग्वालपाडा के दोनों केन्द्रों पर तीसरे दिन भी प्रशासन के सख्त निगरानी की इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण सम्पन्न हुई।

मधूराम मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में भौतिकी की परीक्षा में  158 की जगह155 एवं मधुराम प्लस टू में 289 में से 283 परीक्षार्थी  शामिल हुए, वही द्वितीय पाली के इतिहास की परीक्षा में मधुराम मध्य विद्यालय में 94 में 94 एवं मधुराम प्लस टू में 49 में 48 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मधुराम प्लस टू के सी एस अम्बेदकर भारती एवं मधुराम मध्य विद्यालय के सी एस जगदेव यादव ने बताया कि कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो रही है।

Sark International School

वहीँ परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट,  पी ओ विजय कुमार एवं सी ओ रविश कुमार और थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा नजर आये।
जबकि एस डी एम, एस जेड हसन और  डी एस पी, सी पी यादव भी परीक्षा केन्द्रों का लगातर निरीक्षण  करते नजर आये ।


Spread the news
Sark International School