मधेपुरा : भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और जर्जर सड़क के मुद्दे पर जिले के पुरैनी में महागठबंधन ने किया धरना प्रदर्शन, कहा : स्थानीय विधायक सिर्फ भोज खाने में है मशगुल
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, पुलिसिया जुल्म, योजनाओं में अनियमितता, आसमान छूती घुसखोरी, गिरती शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, जर्जर सड़क एवं सरकार के भेद- भाव पूर्ण रवैये को लगाम लगाने सहित अन्य जनहित मुद्दे के सवाल पर धरना प्रदर्शन किया गया, यह राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव की अध्यक्षता में हुई।
कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आबदीन की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन लोजद प्रखंड अध्यक्ष रमण कुमार झा ने किया। महागठबंधन के धरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान मधेपुरा राजद विधायक चन्द्रशेखर यादव ने शिरकत किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार शराबबंदी पर पीठ थपथपा रही है जबकी खुलेआम शराब बिक्री हो रही है, राज्य की कानून व्यवस्था को चौपट है। एन एच 106 की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला मुख्यालय से लेकर उदाकिशुनगंज सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए जी जंजाल बन चुका है। लोजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर जी रहे हैं। एनएच 106 और एस एच 58 पर सफर करना मतलब मौत को गले लगाना है ।
वक्ताओं ने स्थानीय विद्यायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि स्थानीय विधायक को सिर्फ भोज खाने की आदत हो हो गयी है अपराधी बेखौफ हो गया रोज गोली मारी जा रही है। प्रशासन के कान पर जु तक नही रेंगता है, अन्धेर नगरी चौपट राजा टाके सेर भाजी टाके सेर खाजा विधायक की नैतिकता कोशी नदी के दुआरा बंगाल की खाड़ी में समाहित हो गयी है।
सभा को युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान, पूर्व प्रमुख विकासचन्द्र यादव, लोजद महासचिव सह मुखिया मोहम्मद वाजिद, लोजद जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, सीपीआईएम के अंचल मंत्री कामरेड मनोरंजन सिंह, जिप प्रतिनिधि सह राजद नेता मनोज यादव, हम पार्टी के किशोर कुमार यादव,राजद के उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष मु. अली, लोजद प्रखंड अध्य्क्ष रमन झा आदि ने संबोधित किया।
मौकै पर पवन कुमार यादव, अखिलेश मेहता, श्यामसुन्दर यादव, आशुतोष मुखर्जी, चंदन भारती, पप्पु यादव, बलभद्र मेहता, रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, देवनारायण ॠषिदेव, युगलकिशोर यादव, चन्द्रशेखर साह, उपेन्द्र यादव, बेचन मंडल, अविनाश यादव, समशाद आलम, मनीष आचार्य, नवीन यादव, पवन गोस्वामी, इन्द्र कुमार ईलु , रविन कुमार, जुलुस शर्मा, बैद्यनाथ यादव, सत्यनारायण दास सहित महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।