
ब्यूरो, नालंदा
नालंदा/बिहार : जिले के बिहारशरीफ प्रखंड स्थित पांचौड़ी गांव में एक सड़क का उद्घाटन किया गया । यह सड़क 90 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है ।
इस अवसर पर बिहार सरकार के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत जिले के साथ साथ पूरे राज्य में सभी गांव आज चकाचक कर रहा है। सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल की जल, पककी नली, पक्की गली और शौचालय का निर्माण कराया गया है । आज गांव भी शहरों की तरह चमक रहा है ।
