नालंदा : कानून की धज्जियां उड़ाने वाले, कानून का पाठ न पढ़ाएं-श्रवण कुमार

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के बिहारशरीफ प्रखंड स्थित पांचौड़ी गांव में एक सड़क का उद्घाटन किया गया । यह सड़क 90 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है ।

इस अवसर पर बिहार सरकार के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत जिले के साथ साथ पूरे राज्य में सभी गांव आज चकाचक कर रहा है। सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल की जल, पककी नली, पक्की गली और शौचालय का निर्माण कराया गया है । आज गांव भी शहरों की तरह चमक रहा है ।

विज्ञापन

इस मौके पर उन्होंने बिहार के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि आज कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ही कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं, अगर सबसे ज्यादा कानून की धज्जियां उडी है तो वह आरजेडी के सरकार में ही हुई है। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, जनता ने आरजेडी की सरकार को भी देख चुकी है कि उनके सरकार में किस तरह का जंगलराज था और अपहरण का उद्योग फल फूल रहा था। लेकिन नीतीश कुमार के आते ही यह सारे धंधे बंद हो गए और बिहार तरक्की के मंजिल पर पहुंच चुका है ।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया है और जहां कहीं भी थोड़ी बच रही है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा ।

इस मौके पर जदयू के नेता संजय कुशवाहा, जीतन कुमार सिंह, धनंजय कुमार, किसान नेता जगलाल चौधरी, सुधीर कुमार, मुखिया बृज बिहारी प्रसाद सिंह के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता काफी संख्या में उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School