दरभंगा : आइसा और इनौस के नेतृत्व में यंग इंडिया मार्च में भाग लेने छात्राओं का जत्था हुआ रवाना

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कल अर्थात 7 फरवरी को दिल्ली में होने वाले यंग इंडिया अधिकार मार्च में शामिल होने के लिए दरभंगा जिले से सैकड़ों छात्र नौजवानो का जत्था आइसा के बिहार राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार कर्ण एवं इनौस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव गजेन्द्र नारायण शर्मा, जिला संयुक्त सचिव राजीव गिरी के नेतृत्व में आज सुबह दरभंगा स्टेशन से सम्पर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुए।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए आईसा नेता संदीप कुमार चौधरी एवं इनौस नेता गजेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि पूरे देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 साल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 6% से भी अधिक हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में नोटबंदी के बाद 1 करोड़ 10 लाख लोग बेरोजगार हो गए। वहीं 2 करोड़ प्रत्येक वर्ष रोजगार के वादे के साथ सत्ता में आई सरकार देश में लाखों रिक्तियों के आलोक में नौकरी तो दे न सकी उल्टे सृजित पदों को ही समाप्त करने मे लग गई है। जिसके चलते देश के युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Sark International School

जत्था में मयंक कुमार यादव, लक्ष्मण दास, अरुण कुमार, सत्यजित कुमार, चंदन कुमार, अमोद कुमार अमन, रमण निराला, राजू कर्ण, मो. तालिब, मो. सहाबुद्दीन, निखिल कुमार, जगदम्बा प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे।


Spread the news