नालंदा/बिहार : जिले की कमान संभालते हुए ही नए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सबसे पहले अफसरों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जिला पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पुरीका अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल इत्यादि मौजूद थे ।
उसके बाद फौरन बिहार इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा के केंद्रों पर पहुंच गए और कई केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान 2 छात्रों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से ही निष्कासित कर दिया और वहां पर मौजूद मजिस्ट्रेट और वीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उस पर भी कार्रवाई करने की बात कही ।
वहां से निकलते ही अचानक नए कलेक्टर योगेंद्र सिंह ने जिला सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का मुआयना किया और वहां पर खराब व्यवस्था को देखकर भड़क उठे। इस दौरान सीएस के अलावे सभी के डॉक्टरों की वेतन पर रोक लगा दी । कम से कम एक घंटा अस्पताल में रहकर बारीकी से जांच किया और खराब व्यवस्था को देख कर उनके तेवर सख्त दिखे।
वहीँ परीक्षा के दूसरी पाली में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार पुरीका और जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। पहले ही दिन कमान संभालते ही उन्होंने अपने तेवर को दिखा दी । कार्य में लापरवाही से कार्य कर रहे अफसरों के लिए भी एक सबक दिया है । अब देखना आगे होगा क्या रंग लाते हैं जिले में।