नालंदा : नए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने संभाला जिले का काम कमान, सदर अस्पताल पहुंचकर सीएस सहित कई अफसरों पर की कारवाई

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले की कमान संभालते हुए ही नए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सबसे पहले अफसरों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जिला पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पुरीका अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल इत्यादि मौजूद थे ।

उसके बाद फौरन बिहार इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा के केंद्रों पर पहुंच गए और कई केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान 2 छात्रों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से ही निष्कासित कर दिया और वहां पर मौजूद मजिस्ट्रेट और वीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उस पर भी कार्रवाई करने की बात कही ।

Sark International School

वहां से निकलते ही अचानक नए कलेक्टर योगेंद्र सिंह ने जिला सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का मुआयना किया और वहां पर खराब व्यवस्था को देखकर भड़क उठे। इस दौरान सीएस के अलावे सभी के डॉक्टरों की वेतन पर रोक लगा दी । कम से कम एक घंटा अस्पताल में रहकर बारीकी से जांच किया और खराब व्यवस्था को देख कर उनके तेवर सख्त दिखे।

वहीँ परीक्षा के दूसरी पाली में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार पुरीका और जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। पहले ही दिन कमान संभालते ही उन्होंने अपने तेवर को दिखा दी । कार्य में लापरवाही से कार्य कर रहे अफसरों के लिए भी एक सबक दिया है । अब देखना आगे होगा क्या रंग लाते हैं जिले में।


Spread the news
Sark International School