मधेपुरा : प्रखंड कार्यालय में नहीं मिले बीडीओ,सीओ तो सभी कर्मचारी को बाहर कर कार्यालय में लगा डाला ताला

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जनसमस्या से जुड़ी विभिन्न 15 सूत्री मांगो के समर्थन में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर के झील चौक से लाठी, भाला, तीर धनुष, ढोल नगारे से लैस होकर मुख्य मार्ग होते हुए ब्लाॅक पहुंचे। ब्लाॅक में बीडीओ, सीओ के अनुपस्थित रहने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कर्मियों को बाहर निकालकर कार्यालय को पूरी तरह बंद कर दिया।

Sark International School

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाऐ। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विभिन्न पंचायतों को फर्जी ओडिएफ घोषित किये जाने, पीएम आवास योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी एवं आपूर्ति विभाग में व्याप्त कमिशनखोरी, पेंशन, भूमिहीनो को जमीन, राशन कार्ड, किसानों को डीजल अनुदान एवं फसल क्षति मुआवजा सहित 15 सूत्री हमारी मांगे हैं।

ब्लाॅक परिसर में हल्ला बोल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा गरीबी उन्मूलन और विकास योजनाओं की लूट भाकपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान और गरीब विरोधी है। हल्ला बोल प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे अनिल भारती, भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, निखिल कुमार झा, सचिव रमण कुमार और बैद्यनाथ साह ने भी संबोधित किया। और केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

मौके पर विष्णु देव मेहता, मोहन सिंह, श्याम यादव, बुददेव साह, बालकृष्ण यादव, फनेश्वर यादव, रतन पासवान, अरूण ऋषिदेव, नवीन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School