समस्तीपुर : जिले से 50 छात्र-युवाओं का जत्था संसद मार्च में भाग लेने हेतु रवाना

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : 7 फरवरी को लालकिला से संसद भवन तक आहूत यंग इंडिया अधिकार मार्च में शामिल होने के लिए आज जिले से आइसा-इनौस के 50 कार्यकर्ताओं का जत्था समस्तीपुर स्टेशन से बिहार संपर्क क्रांति ऐक्सप्रेस से रवाना हुआ।

 जत्था का नेतृत्व इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार, जिला कमिटी सदस्य दिनेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, बीआरबी काँलेजे छात्रसंघ के महासचिव लोकेश राज, समस्तीपुर काँलेज कांसीलर मनीषा कुमारी, प्रिति कुमारी आदि कर रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर बढ़ने का डाँटा मोदी सरकार के लिए शर्म की बात है। 2 करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का मोदीजी का वादा जुमला साबित हुआ है। जब छात्र-युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए संघर्ष समूचे देश में चला रहे हैं तो ध्यान भटकाने के लिए सरकार माँब लिंचिंग, नफरत की राजनीति फैला रही है। लोकतांत्रिक संस्था एवं संविधान से खिलबाड़ किया जा रहा है।

Sark International School

इसके खिलाफ नई दिल्ली में आहूत 7 फरवरी को लालकिला से संसद तक मार्च कर कुंभकर्णी निंद्रा में सोई मोदी सरकार के कानों तक दहाड़ पहुँचाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य ट्रेन से भी अन्य जत्था को दिल्ली रवाना होने की सूचना है।


Spread the news
Sark International School