मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय के जगजीवन आश्रम मध्य विद्यालय मधेपुरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला परिवहन विभाग मधेपुरा द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार के द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया एवं आकर्षक चित्र बनाए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया सुमन, द्वितीय स्थान रेशम कुमारी एवं तृतीय स्थान राजकुमार प्राप्त कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जितने भी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को सांत्वना पुरस्कार मोटरयान निरीक्षक के द्वारा दिया गया।
मोटरयान निरीक्षक ने सभी बच्चों को एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए एवं यह बच्चे ही कल का भविष्य हैं। इन्हें जागरूक बनना चाहिए एवं ट्रैफिक नियमों को अभी से ही समझना चाहिए ताकि कहीं कोई घटना दुर्घटना ना हो। बच्चों के साथ साथ सभी शिक्षकों को भी समझना चाहिए।
मौके पर प्रधान सहायक संजू कुमार, प्रोग्रामर रूपेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, परिवहन मित्र धीरेंद्र धीरज, प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी, योगेंद्र शाह, शिक्षिका मीरा कुमारी, बबीता कुमारी, अनुपमा, फिरोजी खातून, सरफराज एवं अन्य शिक्षकगण सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।