सीतामढ़ी/बिहार : जिले के प्रथम अल्पसंख्यक विधायक पीर मोहम्मद अंसारी, का मंगलवार की सुबह शहर के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे, और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सीतामढ़ी से लेकर प्रदेश तक के राजनीतिक गलियारों में स्व० अंसारी को कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता था। 1980 में स्व० अंसारी काँग्रेस के टिकट पर सीतामढ़ी विधान सभा से चुनाव लड़े और भाड़ी मतो से विजयी हो जिले से अल्पसंख्यक समुदाय के पहले विधायक बने। 1980-85 तक के अपने बेमिसाल कार्यालय में सीतामढ़ी में सामाजिक सौहार्द का बेहतरीन मिशाल कायम किया गया था। जिसके बाद टिकट कट जाने के कारण वे दुबारा अपनी दावेदारी पेश नही कर सके थे। लेकिन उनके समाज के प्रति कार्य करने की आदत कहा छूटने वाली थी। इस के बाद वे प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व बिहार स्टेट हैंडलूम एंड डेडिकेटेड कॉरपोरेशन व बोर्ड के चेयरमैन भी रहे। स्व० अंसारी को तीन पुत्र व पांच पुत्री है। उनके तीनो पुत्र अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे है।
निधन पर शोक में डूब राजनीतिक महकमा
स्व० अंसारी के निधन की सूचना पर जिले के राजनीतिक दलों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया गया है।
शोक व्यक्त करने वालों में जदयू समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष सह बाजपट्टी विधायक डॉ रंजु गीता, काँग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सह रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो बशीर अंसारी, राजद जिला अध्यक्ष मो शफीक खान, शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, सीतामढ़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, आफताब अंजुम बिहारी, हाजी हशमत हुसैन इश्तेयाक आलम अंसारी, राशिद फहमी अंसारी, मो गुलाब, मो अलीम आरजू, हाजी सत्तार अंसारी, अंजारुल हक तौहीद, आजम हुसैन अनवर, सदरे आलम खान, अशरफ अली, मजहर अली राजा, शमीम अख्तर, तालिब हुसैन आजाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।