बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत शाहपुर संथाली टोला के वार्ड नम्बर 7 निवासी राजेश टुड्डू, पिता दुर्गानन्द टुड्डू की मौत शिकार के दौरान जंगली सुअर द्वारा काटने से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश टुड्डू अपने साथियों के साथ जंगली जानवरों के शिकार के लिए निकला था । शिकार के दौरान वे सभी लोग हरेली धार के नजदीक पहुँचे। वहीं पास में गन्ना के खेत में जंगली सुअर था, जिसपर राजेश टड्डूू ने भाला से हमला किया जो ठीक निशाने पर नहीं लग सका। घायल सुअर भाग कर कहीं छिप गया और अचानक राजेश टुड्डू पर हमला कर दिया।
सुअर ने दाएं जांघ पर दांत गड़ा कर जख्मी कर दिया। हमले में राजेश टुड्डू काफी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि अन्य साथियों ने सुअर को घेर कर मार दिया और तत्काल अपने साथी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गया। डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में ग्वालपाड़ा के समीप रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
भाकपा नेता निखिल कुमार झा, कान्हू बास्की ने मृतक के घर जाकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी व प्रशासन से यथासम्भव मदद की मांग की, साथ ही पार्टी की ओर से लाल झंडा मृतक को ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी गयी। मृतक की मौत के बाद घरवालों में मातम छाया हुआ है।