गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट
बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : लोकसभा चुनाव 2019 काफी नजदीक है लेकिन अभी तक बिहार में दोनों गठबंधन से प्रत्याशी की अभी तक औपचारिक घोषणा नही हो पाई है। खास कर दरभंगा लोकसभा में ये कौतूहल का विषय बना हुआ है। एक अनार कई बीमार वाली बातें यहाँ दिख रही है।
दरभंगा में इनदिनों संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अभी से ही गांव गांव घुमकर चुनाव प्रचार का कार्य शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा दरभंगा संसदीय सीट से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं।
श्री झा वोट मांगने के क्रम में किये गये कार्यों की मजदूरी मांग रहे हैं जिसका लोग स्वागत कर रहा है। इस कड़ी में आज वे बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र के शिवराम गांव पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां का जनप्रतिनिधि नहीं रहने के बावजूद क्षेत्र में जो काम किया है वो सब आपके सामने है। अन्य नेता चुनाव जीतने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं कर पाये हैं और पहले काम कर दिखाया है फिर मजदूरी मांग रहा हूं।
वहीं सुनील कुमार झा, मोतीबाबू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्थानीय कईं समस्याओं को उनके सामने रखा। इस पर संजय झा ने चुनाव बाद समस्या खत्म करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने उन्हें पाग-चादर और फूल-माला से स्वागत किया।