मधेपुरा : BNMU के 49 रीडर को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत 49 रीडर को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसमें 35 शिक्षक बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों व विभागों के हैं, जबकि 14 शिक्षक पूर्णिया विश्वविद्यालय के शामिल हैं।  

ये सभी शिक्षक 2014 से ही प्रोन्नति के लिए आवेदन किए हुए थे। विभिन्न चरणों में कई विषय विशेषज्ञों व सेलेक्शन कमिटी के अनुशंसा के उपरांत पिछले दिनाें हुए सिंडिकेट की बैठक में प्रोन्नति की प्रक्रिया को अनुमोदित किया गया। सिंडिकेट से अनुमोदन के बाद सभी 49 शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने जारी कर दिया है।

Sark International School

 पीएस कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डा राजीव सिन्हा, बीएसएस कॉलेज सुपौल के प्राचार्य डा संजीव कुमार व पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के प्राचार्य को भी प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिली है। रीडर से विवि प्राचार्य पद पर प्रोन्नति मिलने से शिक्षकों में खुशी व्याप्त है।

 प्रोन्नति प्राप्त विवि सेवा शिक्षक संघ के महासचिव डा नरेश कुमार, विवि शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार, सिंडिकेट सदस्य डा परमानंद यादव, सीनेट सदस्य अरविंद कुमार आदि ने बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय, प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली, कुलसचवि कर्नल नीरज कुमार, प्रमोशन सेल के डायरेक्टर योगेंद्र प्रसाद यादव, समन्वयक डा अरुण कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।

इसके अलावा भौतिकी में कॉमर्स कॉलेज के डा नवीन कुमार, आरएम कॉलेज के डा अरुण कुमार खां, पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डा अशोक कुमार, एचपीएस कॉलेज निर्मली के डा उमा शंकर चौधरी, रसायन विज्ञान में पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डा अशोक कुमार यादव, कॉमर्स कॉलेज के डा पुरेंदु नारायण पीयूष, पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डा नरेश कुमार व डा अरुण कुमार यादव, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा के डा अशोक कुमार, आरएम कॉलेज सहरसा के डा अमर नाथ चौधरी शामिल हैं. बॉटनी, जुलॉजी, गणित में क्रमश: आरजेएम कॉलेज सहरसा के डा सुर्यमणि कुमार, पीजी डिपार्टमेेंट बीएनएमयू के डा अरुण कुमार व डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, टीपी कॉलेज से डॉ मनोज कुमार मनोरंजन, हिंदी में एसएनआरकेएस कॉलेज सहरसा के डॉ उषा सिंहा, पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डॉ विनय कुमार चौधरी, टीपी कॉलेज के डॉ वीर किशोर सिंह, इंग्लिश में केपी कॉलेज के डॉ राजीव कुमार मलिक, टीपी कॉलेज के डॉ बद्री नारायण यादव, मैथिली में एसएनआरकेएस कॉलेज के डॉ रंजीत कुमार सिंह, आरजेएम कॉलेज के डॉ संजय कुमार मिश्रा, एमएलटी कॉलेज के डॉ देव नारायण साह, मनोविज्ञान में पीएस कॉलेज के डॉ अशोक कुमार, पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डॉ एमआई रहमान व डॉ कैलाश प्रसाद यादव, भूगोल में पीएस कॉलेज के डॉ राजेंद्र यादव, एआईएच से पीएस कॉलेज के डॉ ललन प्रसाद अद्री, एसएनएसआरकेएस कॉलेज के डॉ अशोक कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान से पीजी सेंटर सहरसा के डॉ पवन कुमार, इतिहास विषय में पीजी डिपार्टमेंट बीएनएमयू के डॉ भवानंद झा, टीपी कॉलेज के डॉ राजीव रंजन, कॉमर्स कॉलेज के डॉ जगदेव प्रसाद यादव, पीजी सेंटर सहरसा के डॉ चंद्रप्रकाश सिंह को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दी गई है।


Spread the news
Sark International School