मुजफ्फरपुर : कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर किसी भी तरह के कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नही-डीएम सोहैल

फ़ाइल फोटो : डीएम मो० सोहैल
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के सफल, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलापरिषद सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई, जिसमें उपस्थित केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, दंडाधिकारियों, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम और सुपर जोनल से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।

जिलाधकारी मो० सोहैल ने स्पष्ठ लहजे में कहा कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर किसी भी तरह के कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अपने -अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे और स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में महती भूमिका निभाए। बताया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। नकलचियों और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बख्शे नही जाएंगे।

Sark International School

मालूम हो कि 6 फरवरी से जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में होगा। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के निमित सभी 52 केंद्रों पर 66 स्टेटिक दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। 16 गश्ती-सह – जोनल दंडाधिकारी,7 उड़नदस्ता दल और सुपर जोनल की सात टीम अपनी पैनी नजर रखेगी। मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, व्हाट एप्स, किताब, नोट बुक, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर सख्त पाबंदी होगी। पूरी सजगता एवं सक्रियता बरतने के निमित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों औऱ गेस्ट हाउस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। पी आई आर में जिला नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष no 2212377 और 2216275 है।

विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।

 ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त के साथ सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news