दरभंगा/बिहार : अतिथि शिक्षकों के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने कुल 13 विषयों में 279 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में पदस्थापन कर दिया है। नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2018 में निकाला गया था। इनकी नियुक्ति, विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा, यूजीसी द्वारा निर्धारित अहर्ता एवं मापडंद के आलोक में 1 हजार प्रति वर्ग महत्तम 25 हजार मासिक मानदेय पर की गयी है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के लगभग 515 रिक्त पदों के विरुद्ध 2014 में निकाले गये विज्ञापन के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 2017 एवं 2018 में 181 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। वहीं 2018 में हुए विज्ञापन के आधार पर विश्वविद्यालय नें 22 विज्ञापित विषयों में से 13 विषयों में कुल 279 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर पदस्थापित कर दिया है। इस तरह शिक्षकों की कमी से जूझते इस विश्वविद्यालय को बीपीएससी एवं विश्वविद्यालय स्थायी एवं अतिथि शिक्षकों को मिलाकर 459 शिक्षकों की भरपाई हो चुकी है। विश्वविद्यालय शेष विषयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पूर्व कर लेने हेतु कृतसंकल्पित है।