दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ एस एम रिजवानउल्ला उर्दू विभाग के अध्यक्ष का स्थानांतरण मिथिला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग में हुआ। जिनको लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह द्वारा उन्हें शानदार विदाई दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा टोपी, चादर और कुरआन आदि देकर उनको सम्मान दिया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा कि कॉलेज परिवार के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि कॉलेज के एक शिक्षक विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय में भी अच्छे कार्य करेंगे और मिल्लत कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर पूर्व रजिस्ट्रार श्री एम के अंसारी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है हमारे शिक्षक उच्च पद पर आसीन होने जा रहे हैं। हाँ ये ज़रूर है कि कॉलेज को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
सभा को संबोधित करने वाले प्रोफेसर शहनाज बेगम, डॉ अहमद अयाज अहमद, डॉ इफ्तेखार अहमद, डॉक्टर एमसी मिश्रा, डॉक्टर सियाराम, हेमंत कुमार और अल्ताफ उल हक ने संबोधित किया।