
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित गृह रक्षक वाहिनी कार्यालय परिसर में गृह रक्षक वाहिनी डीएसपी रविंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरन सभी कार्यरत्त गृह रक्षक व सेवानिवृत गृह रक्षकों ने समारोह में शामिल होकर डीएसपी रविंद्र कुमार को नम आंखों से विदाई दी।
वहीं मौके पर डीएसपी ने कहा कि इस गृह रक्षक वाहिनी कार्यालय में मेरी सभी कार्यकाल की यादें जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 में मेरी नियुक्ति इस कार्यालय में एक हवलदार क्लर्क के रूप में हुई थी, वहीं यहां से निकलने के बाद दोबारा इस जिले में निरीक्षक के रूप में योगदान दिया। इन सभी के बाद वर्ष 2016 में डीएसपी के पद पर योगदान देकर सेवानिवृत हो रहा हुं। वहीं समारोह के डीएसपी के योगदान से दिसंबर 2017 में सेवानिवृत हुए 43 गृहरक्षकों को सेवानिवृत के उपरांत 1.5 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में दिया गया है।
वहीं मौके पर अग्निशमन सेवा संघ के प्रभारी ददन कुमार सिंह, गृह रक्षक वाहिनी के अध्यक्ष इंद्रनारायण यादव, उपाध्यक्ष बाल कृष्ण यादव, सचिव नारायण यादव व प्रदेश संगठन सचिव सत्तो मंडल ने कहा कि डीएसपी रविंद्र कुमार सिंह कार्यकाल में सभी गृहरक्षकों वाहिनी को कार्यालय में किसी प्रकार की कमी नहीं हुई, लेकिन उनके जाने के बाद उनकी कमी जरूर महसुस होगी।
मौके पर सहरसा जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव, संगठन सचिव अजय कुमार सिंह, सुपौल जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष कामदेव यादव, डीएसपी बॉडीगार्ड सह चालक परमानंद कुमार साह, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।