मधेपुरा : 2 फरवरी को मुकेश सहनी के आगमन की तैयारी को लेकर महागठबंधन कार्यकताओं ने झोंकी ताकत

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित कला भवन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फरवरी को वीआईपी पार्टी के संरक्षक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का मधेपुरा से सड़क मार्ग द्वारा पूरैनी आगमन पर स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया।

वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा सचिव ब्रह्मदेव कुमार सहनी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के आगवन पर जोड़दार तरीके से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया जाएगा। स्वागत की तैयारी को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Sark International School

उन्होंने कहा कि मधेपुरा से आलमनगर विधानसभा के पुरैनी प्रखंड के डाँ भीमराव अम्बेडकर मैदान पर चल रहे अंतर्राज्यीय टी ट्वेन्टी क्रिकेट टुनामेंट के फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। श्री सहनी के स्वागत में जगह जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। उदाकिशुनगंज, रहटा, बाराटेनी, मधेली में महागठबंधन की और से भव्य स्वागत किया जाएगा। इन सभी जगहों पर नुक्कड़ सभा कर कार्यकर्ताओं और आमजनों को सम्बोधित करेंगे।

वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लड्डू सिंह निषाद ने कहा कि आन्धप्रदेश की मछलियां पर से प्रतिबंध हटाना यह वीआईपी पार्टी का बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि मछुआरों को परेशान करना यह एक सोची समझी साजिश थी। मौके पर पूर्व प्रमुख विकासचन्द्र यादव, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार यादव, मो सूरज, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, मुखिया मनीष सहनी, राम सहनी, कन्हैयालाल सहनी आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School