मधेपुरा : बिना बोर्ड लगाए घटिया ईट से फ्लैट शोलिंग का कर दिया निर्माण, विरोध करने पर हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी

Sark International School
Spread the news

 ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन करने पर मुखिया पुत्र ने कहा हरिजन एक्ट में फंसा देंगेआनन फानन में पंचायत सचिव और मुखिया ने जेई से मिली भगत कर प्राक्कलन को करवाया चेंज

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत महेशुवा गाँव में मुखिया शबनम देवी पंचायत सचिव सुशील यादव इंजीनियर अनिल कुमार के मिलीभगत से पंचम मद से लगभग 10 लाख की लागत से उदाकिशुनगंज बीड़ी रणपाल पथ में मध्य विद्यालय महेश्वआ मुख्य सड़क से लेकर साधु यादव के घर तक बिना बोर्ड लगाए फ्लैट ईट सोलिंग का निर्माण कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Sark International School

ग्रामीणों के अनुसार ईट सोलिंग खरंजा किया जाना था। उसको फ्लैट कर दिया गया है और ईट भी निम्न स्तर का लगाया गया है। जबकि इस इट सोलिंग के ऊपर पीसीसी ढलाई वर्ग भी होना है, संवेदक के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है, ना ही बोर्ड लगाया गया है। जबकि प्रशासन और सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि बिना बोर्ड लगाए किसी भी काम को प्रारंभ नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध करने पर मुखिया पुत्र ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगे तो हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।

इस बाबत जब पंचायत सचिव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं जेई को बोला हूं प्राकलन बदलवा दूंगा। जेई अनिल कुमार फोन कर लो ने भी बताया कि इसका प्राक्कलन चेंज किया जा रहा है गलती से फ्लैट सौलिंग लग गया था। प्राकलन से राशि काट कर फ्लैट सौलिंग का प्राक्कलन तैयार की जा रही है। इस सड़क पर पीसीसी ढलाई वर्क भी होना है। पंचायत सचिव ने बताया कि गलती से बोर्ड नहीं लगा पाया। वोर्ड बनवाने के लिए बोल दिया गया है।

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच पड़ताल की जा रही है। यह वित्तीय अनियमितता का मामला है, मामले में हमने जेई अनिल कुमार से भी बात किया है और पंचायत सचिव सुशील यादव से भी बात की है। हमने योजना से संबंधित फाइल का मांग किया है तब तक आगे का काम बंद रहेगा।

हालांकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से योजनाओं में लूट का उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है।


Spread the news
Sark International School