छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए । घटना को लेकर आक्रोशित दलित परिवार के लोगों ने थाना पहुंचकर थाने के अंदर जमकर उत्पाद मचाते हुए थाना के आगे एसएच 91 सड़क को घंटो जाम कर दिया । जाम के दौरान जामकरियों ने थाने के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आवागवन करने वाले लोगो को भी नहीं बख्सा । इतना ही नहीं जाम के दौरान कई आमलोगों के साथ भी मारपीट किया गया । वहीं इलाज के लिए पहुंचे प्रथम पक्ष के 70 वर्षीय सीताराम साह को पीएचसी परिसर से खींचकर बेरहमी से पिटाई कर दिया ।
जबकि मौके पर मौजूद पुलिस बल की कमी रहने के कारण प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने अपने विवेक से काम लेते हुए मारपीट कर रहे वृद्ध को किसी तरह बचाकर पीएचसी में पुनः भर्ती कराया ।
इधर प्रदर्शनकारियों ने थाना गेट के आगे लगी बाईक हीरो स्पेलेंडर प्लस BR 38 B 0885 को क्षतिग्रस्त कर दिया । हालात को भांपते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारि को दिया । सूचना पाकर उच्चाधिकारि ने जदिया थाना पुलिस बल को जाम स्थल पर भेजा । जिसके बाद दोनों थाना की पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को जामस्थल से समझा बुझाकर कर जाम तोड़वाया ।
बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर यह घटना घटी । प्रदर्शनकारियों की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के सतीश गुप्ता, गंगा साह, सत्यनारायण साह, मिथलेश साह, अखिलेश साह सहित दर्जन भर लोगों पर आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने भूमि विवाद को लेकर पार्वती देवी, गंगिया देवी, जितनी देवी सहित आधे दर्जन महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं प्रथम पक्ष के सतीश साह ने बताया कि उक्त जमीन वर्षो से मेरे दखल कब्जे में है । जिस जमीन पर गुरुवार को मैं अपने खेत ट्रेक्टर से जोतवाने गया तो दूसरे पक्ष द्वारा ट्रेक्टर चालक के साथ मारपीट करने लगे और थाना घेराव करते हुए सड़क को जाम कर दिया । जबकि विवादित जमीन मुझे उन्हीं लोगों के पूर्वजो से केवाला द्वारा प्राप्त है । लेकिन खतियान के आधार पर ये लोग हरिजन होने का फाइदा उठा रहा है और जोर जबर्दस्ती हमलोगों के साथ मारपीट करता है ।
इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन मिला है, जांचों उपरांत दोषी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।