ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलुस में शामिल युवकों के गिरोह ने दवा दुकान में घुसकर संचालक के साथ मारपीट कर 4 लाख रुपये की लूट कर ली। इस लूटपाट व मारपीट के विरोध स्वरूप कमतौल बाजार के व्यापारियों ने रविवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी।
इस मामले में पीड़ित अरुण मेडिकल एजेन्सी के मालिक सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने लूटपाट के मामले में कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार बीते शनिवार की शाम 8 बजे कमतौल कोर्टपट्टी में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन जुलुस दुकान के सामने से गुज रहा था जिस जुलुस में शामिल 5 युवक योगेंद्र साहनी का पुत्र विनोद साहनी, शत्रुघ्न यादव का पुत्र अशोक यादव, कृष्ण कुमार लल्लू, रमण कुमार, सुजीत कुमार आदि अबीर लगाने के बहाने दुकान में घुसकर दुकानदार अमित कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया व दुकान के गल्ला में रखा पूरे दिन कि बिक्री का 1 लाख रुपए, वेस्टर्न यूनियन मनी का बॉक्स जिसमे तीन लाख रुपया, कुल चार लाख रुपए की लूटपाट करने के साथ दुकान में रखी दवाईओ को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना का कारण पूजा करने के बहाने मनमानी चंदा नही देने के करण इस घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है। इस आलोक में थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाइ करने का संकेत दिया है।