ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : ज़िला मुख्यालय में मुखिया संघ दरभंगा की ओर से बिहार सरकार द्वारा मुखियों के अधिकारों में की गई कटौती सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस मौके पर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। गौरतलब हो कि बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। धरना पर बैठे मुखियाओं की माँग थी कि ग्रामसभा के अधिकार को पुन: बहाल करने, लोकसभा द्वारा पारित 73वें संशोधन के अनुरूप सभी अधिकार पंचायतों को दिए जाने व 2003 में पंचायती राज विभाग को बिहार सरकार द्वारा हस्तानांतरित 29 विभागों को पुन: पंचायती राज को वापस किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।
इस मौके पर मुखिया सुरेन्द्र यादव, राजीव कुमार चौधरी, उज्ज्वल कुमार, विजय पासवान, ज़ीशान फ़ारूक़ी, संजीदा खातून, शमसे आलम, राम विनोद मंडल आदि कई पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।