दरभंगा : मदरसा अनुमोदन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने लिया भाग, कई मदरसों के प्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत सरकारी मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु जिला अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई। सबसे पहले आये हुए प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 39 मदरसों से प्रस्ताव प्राप्त हुई हैं जिसमें से 08 प्रस्तावों के साथ भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र सलग्न है। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जिन प्रस्तावों के साथ भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र है, उन मदरसों का स्थल निरीक्षण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता भवन प्रमण्डल प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजना सुनिश्चित करेंगे। कुछ मदरसों के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र बनाने में अंचल में कठिनाई होती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अंचलाधिकारियों को उनके स्तर से निदेश पत्र दिया जाय। जिन मदरसों द्वारा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र नहीं दिया गया है उन्हें एक महीना के अन्दर भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण वसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता/कनीय अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं 39 मदरसों के हेड मोलवी/प्रिसिपल एवं सचिव ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School