पहली बार अनुमण्डल में हो रही स्नातक की परीक्षा, छात्र उत्साहित
परीक्षा देते छात्र के बीच जांच-पड़ताल करते केंद्राधीक्षक
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मुख्यालय क्षेत्र स्थित यू भी के इंटर कॉलेज में स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा का आयोजन किया गया है।मंगलवार को महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में चल रही है। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की गहन तलाशी भी ली जा रही है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि ऑनर्स विषयों की परीक्षा 22 से 25 जनवरी तक होगी। वहीं सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 27 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्राधीक्षक बी एन विवेका परीक्षा केंद्र का जायज़ा लेते दिखे। छात्रों के चीट पुर्जा की तलाशी वीक्षक एवं महिला वीक्षक के साथ ले रहे थे। उन्होंने बताया कि कोई भी इलोक्ट्रानिक समान अंदर ले जाने की अनुमति नही दी गयी है। मोबाइल,ब्लूटूथ पूर्णतः प्रतिबंधित है।
ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमण्डल मुख्यालय में स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित की गई है। एन एच 106 के जर्जर स्थिति के कारण छात्रों की समस्या को देखते हुए विवि ने यह फैसला लिया है। लगातार तीन दिनों से शांतिपूर्ण परीक्षा चल रही है। केंद्राधीक्षक बी एन विवेका ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक एवं कदाचार रहित वातावरण में चल रही है। जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में ली गई है। छात्र-छात्राओं से बैग-मोबाइल बाहर रखवा दिए गए थे । मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में छात्रों को परीक्षा भवन में प्रवेश करवाया जा रहा था।
मौके पर कॉलेज प्राचार्य अनिता आचार्य, प्रो ई सिप्पू कुमार झा, चंद्रशेखर मिश्रा, अनिमेष कुमार उर्फ विकास, आज़ाद कुमार, आशुतोष कुमार, आज़ाद कुमार सहित सभी वीक्षक मौजूद थे। सहयोगी रिपोर्टर : प्रिंस कुमार मिट्ठू