नालंदा/बिहार : नालंदा जिला का सच्चा विकास पुरुष पूर्व सांसद व पूर्वे रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आज अहले सुबह 7:00 बजे देहांत हो गया। काफी दिनों से जॉर्ज फर्नांडिस बीमार चल रहे थे। जॉर्ज एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार को कफी ऊंचाई की ओर ले गए । जो अपने आप बेमिसाल है, खासकर उन्होंने नालंदा को काफी तरक्की के ऊंचाई तक पहुंचाया और नालंदा के राजगीर में आयुध फैक्ट्री और सैनिक स्कूल बनाने में उनका अहम योगदान रहा। 3 जून 1930 ई० को पैदा हुए और उन्होंने 29 जनवरी 2019 को अपनी अंतिम सांस लेकर इस संसार को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर मिलते नालंदा में हर तरफ गम की कहर दौड़ गई।
जॉर्ज फर्नांडिस 9 बार देश के कई हिस्सों में संसद में रहे और राज सभा को भी उन्होंने प्रतिनिधित्व किया । 88 साल उन्होंने जीवित रहे । जार्ज का नालंदा के अलावा बिहार के भी कई विकास कार्यों में बहुत अहम योगदान रहा। राजगीर फैक्ट्री, सैनीक स्कूल के अलावा जार्ज साहेब का हरनौत रेल कोच फैक्ट्री, बाढ़ बिजली घर के बनाने में भी काफी योगदान रहा। नालंदा में उन्होंने बिहार शरीफ शहर में बीड़ी मजदूर अस्पताल, राजगीर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के अलावा जिला के हिलसा क्षेत्र के लोकयन नदी पर पुल बनाकर क्षेत्र में विकास की क्रांति लाई। देश में मुरारजी देसाई सरकार में भी उन्होंने उद्योग मंत्री रहे जबकि अटल बिहारी वाजपेई सरकार में रक्षा मंत्री रहकर कई अहम योगदान दिए, उसी दौरान पोखरण परमाणु परीक्षण हुआ और कारगिल युद्ध हुआ, जिसमें भारत विजय प्राप्त की थी । जॉर्ज फर्नांडिस 1974 में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के प्रमुख भी रहे ।
जॉर्ज एक ऐसे गरीब किसान नेता थे जो दुनिया के मजदूरों का नेतृत्व कर चुके थे । नालंदा जिला को उसने जो कुछ दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ कटरा के पहाड़ी पर हिरण पर्वत को सौंदर्यकरण काफी योगदान रहा और उन्होंने अपने संसदीय राशि से नालंदा में बहुत सारे विकास कार्यों को करवाया।
पहले अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित जॉर्ज साहेब को कुछ दिन पहले स्वाइन फ्लू की भी शिकायत हो गई थी। इस तरह नालंदा का सच्चा विकास पुत्र जॉर्ज अब हमारे बीच नहीं रहे।
मोहम्मद शाहिद फिरदौसी, जेडीयू के मोहम्मद सुल्तान अहमद अंसारी, अकबर अली, मुन्ना सिद्दीकी, मोहम्मद जमील अख्तर उर्फ जेमी, मार्ले के रामदेव चौधरी, मोहम्मद सरफराज खान एडवोकेट कांग्रेस के दिलीप कुमार, मोहम्मद शकील देशनवी, आरजेडी के मास्टर कफील
अंसारी, मोहम्मद मुबीन करियरनवी, मुजाहिद हसन उर्फ रौकी, मोहम्मद खुर्शीद अंसारी निधन पर शोक व्यक्त किया।