मधेपुरा/बिहार : सोमवार को साहित्यकार, कवि लेखक सह पूर्व सांसद आनंद मोहन के जन्मोत्सव पर सभी फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता द्वारा आनंद सत्याग्रह मनाया गया।
जिला मुख्यालय के कला भवन परिसर में पार्षद सह स्थाई कमेटी सदस्य रेखा यादव के अध्यक्षता में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सहित आम जनों के साथ एक दिवसीय अनशन एवं उपवास में रहकर जिलाधिकारी मधेपुरा से मांग किया कि राज्य सरकार पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई करें।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसाया गया। जो विगत 12 वर्षों से अधिक समय जेल में बिता चुके हैं। आज तक एक भी पैरोल बेल तक नहीं लिए है। जेल में अच्छे चाल चलन एवं जेल मैन्युअल का हमेशा से अनुसरण करते आ रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार को पूर्व सांसद आनंद मोहन को ससम्मान रिहाई कर देना चाहिए। ताकि आम जनों का विश्वास राज्य सरकार के प्रति कायम रह सके। अन्यथा हम सभी फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।
अनसन को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनन्द की सक्रिय नेत्री पार्षद सह सशक्त स्थाई कमिटी सदस्य रेखा यादव ने बताया की पूर्व सांसद आनंद मोहन का बाहर नहीं निकलना राज्य सरकार की दोरंगी नीति को उजागर करती है।
पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बताया कि आनंद मोहन टूट सकते है लेकिन झुक नहीं सकते. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के यूथ जिलाध्यक्ष अमित कुमार मोनी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है जेल का फाटक टूटेगा, आनंद मोहन छुटेगा।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है आज नही तो कल हम सबों के नेता जेल से बाहर निकलेंगे। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
मौके पर बालेश्वर चौधरी प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस, पार्षद रेखा यादव, पूर्व पार्षद दुखा महतो, सतीश सिंह, सत्यनारायण उर्फ बाबा जी सिंह, विशाल कुमार, दया शंकर सिंह, आशा देवी, पूनम देवी, कैलाश प्रसाद सिंह, कौशल देवी, परमेश्वर शर्मा, पंचानन सिंह, शत्रुघन भगत, सोहन मल्लिक, सीताराम यादव, नरसिंह प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, कोमल कुमारी व अन्य फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद थे।