मधेपुरा : आनंद सत्याग्रह को लेकर किया एक दिवसीय उपवास

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को साहित्यकार, कवि लेखक सह पूर्व सांसद आनंद मोहन के जन्मोत्सव पर सभी फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता द्वारा आनंद सत्याग्रह मनाया गया

जिला मुख्यालय के कला भवन परिसर में पार्षद सह स्थाई कमेटी सदस्य रेखा यादव के अध्यक्षता में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सहित आम जनों के साथ एक दिवसीय अनशन एवं उपवास में रहकर जिलाधिकारी मधेपुरा से मांग किया कि राज्य सरकार पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई करें

Sark International School

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसाया गयाजो विगत 12 वर्षों से अधिक समय जेल में बिता चुके हैं आज तक एक भी पैरोल बेल तक नहीं लिए हैजेल में अच्छे चाल चलन एवं जेल मैन्युअल का हमेशा से अनुसरण करते आ रहे हैंइन सभी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार को पूर्व सांसद आनंद मोहन को ससम्मान रिहाई कर देना चाहिएताकि आम जनों का विश्वास राज्य सरकार के प्रति कायम रह सके अन्यथा हम सभी फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगेजिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी
अनसन को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनन्द की सक्रिय नेत्री पार्षद सह सशक्त स्थाई कमिटी सदस्य रेखा यादव ने बताया की पूर्व सांसद आनंद मोहन का बाहर नहीं निकलना राज्य सरकार की दोरंगी नीति को उजागर करती है
पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बताया कि आनंद मोहन टूट सकते है लेकिन झुक नहीं सकते. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के यूथ जिलाध्यक्ष अमित कुमार मोनी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है जेल का फाटक टूटेगा, आनंद मोहन छुटेगा
दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है आज नही तो कल हम सबों के नेता जेल से बाहर निकलेंगेसत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
मौके पर बालेश्वर चौधरी प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस, पार्षद रेखा यादव, पूर्व पार्षद दुखा महतो, सतीश सिंह, सत्यनारायण उर्फ बाबा जी सिंह, विशाल कुमार, दया शंकर सिंह, आशा देवी, पूनम देवी, कैलाश प्रसाद सिंह, कौशल देवी, परमेश्वर शर्मा, पंचानन सिंह, शत्रुघन भगत, सोहन मल्लिक, सीताराम यादव, नरसिंह प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, कोमल कुमारी व अन्य फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद थे


Spread the news
Sark International School