BNMU सिंडीकेट बैठक : फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह मनाने का निर्णय, दस लाख रूपए की स्वीकृति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय सिंडीकेट की बैठक सोमवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें अभिषद् की पांच नवंबर 2018 को हुई बैठक को संपुष्टि प्रदान की गई और उसमें लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर विचार किया गया। बैठक में अधिषद् (सीनेट) की आगामी 21 फरवरी को होने वाली बैठक हेतु प्रस्तावित कार्यसूची को अनुमोदित किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अनुमानित व्यय दस लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान की गई। नार्थ कैम्पस में बन रहे क्रीड़ा स्थल को रजत जयंती क्रीड़ा स्थल घोषित किया जाएगा।

सिंडीकेट ने दीक्षांत समारोह के लिए 65 लाख रूपए स्वीकृत किया था। लेकिन 30 लाख में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। डा संजीव कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने इसके लिए कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। शिक्षकों की प्रोन्नति को मंजूरी दी गई। 247 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा चयन समिति ने 49 शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की है। इनमें एक – एक एमपीएस एवं टीबीपी और 47 कैस में प्रोन्नत हुए हैं। विश्वविद्यालय मुख्यालय में सत्र 2019 – 20 से बीएड एवं एमएड की पढ़ाई शुरू हो रही है। इसके लिए निर्धारित छात्र संख्या क्रमशः एक सौ एवं पचास निर्धारित किया गया है।

Sark International School

सभी संबद्ध महाविद्यालयों का 2011 – 17 तक का परीक्षा फल श्रेणीवार 15 दिनों के अंदर राज्य सरकार को भेज दिया जाए। अवैध भुगतान के लिए दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दंडित किया जाए। यूजीसी के नियमानुसार नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षीयमान अवधि एक वर्ष होगी। शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। सभी शिक्षकों को पएचडी इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा। डा संजीव कुमार सिंह ने अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन निकालने की प्रशंसा की और इसमें लाॅ काॅलेज की रिक्तियों को भी जोड़ने की जरूरत बताई। उन्होंने शीघ्र ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट निकालने की जरूरत बताई। साथ ही पीएचडी धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की। कुलपति ने कहा कि मार्च में इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जुलाई सत्र से रिसर्च मेथडलाॅजी का कोर्स शुरू होगा। पीएचडी धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।

कुलपति ने कहा कि शिक्षकों को वेतन एवं एरियर आदि के भुगतान में पारदर्शिता रखी जाएगी।  विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास चालू किया जाएगा। विश्वविद्यालय कैलेन्डर में आदरणीय भूपेन्द्र नारायण मंडल साहेब की जयंती शामिल है।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अलीडीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादवकुलानुशासक डा अरुण कुमारप्रभारी कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद यादवविधायक अनिरूद्ध यादवविधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंहडा परमानंद यादवडा जवाहर पासवानडा अरूण कुमार मिश्रडा देवानंद झाडा अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र 
बीएनएमयू केंपस स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित सिंडीकेट बैठक के पूर्व सोमवार को पुस्तकालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों की शैक्षणिक समस्या से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बीएनएमयु कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को मांग पत्र सौंपा। छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति से मांग किया कि प्रीपीएचडी परीक्षा की तिथि जल्द से जल्द घोषित किया जाए। पीजी सत्र 2014 – 16 सत्र लंबीत परीक्षाफल जल्द से जल्द सुधार कर के प्रकाशित किया जाए। पीजी सत्र 2015 – 17 का चतुर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भरने की तिथि जल्द से जल्द घोषित करें ताकि छात्रों को बीएड का इंट्रेंस की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके। बीसीए का परीक्षा फल जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए।

विश्वविद्यालय मुख्यालय में गणितसंस्कृतमैथिलीम्यूजिकआर्ट एंड ड्रामापत्रकारिता एवं जनसंचार आदि विषयों की पढ़ाई अगले सत्र से प्रारंभ करवाया जाए। पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को पांच बिंदु प्रमाण पत्र आवेदन करने के दो दिन के अंदर छात्रों को निर्गत किया जाए, ताकि वे अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सके। स्नातक प्रथम खंड द्वितीय खंड एवं तृतीय खंड के पेंडिंग रिजल्ट का सुधार जल्द से जल्द किया जाए।

मौके पर कुलपति ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के विकास एवं कल्याण को लेकर तेजी से काम चल रहा है और इसलिए विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द समाधान होगा।

इस अवसर पर विभाग संयोजक अभिषेक यादवजिला संयोजक शशि यादवप्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादवनीतीश यादवजिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरतनगर मंत्री आमोद आनंदविश्वविद्यालय काउंसिल मेंबर सह नगर सहमंत्री दिलीप कुमार दिलचंदन कुमारनगर मीडिया प्रभारी सौरभ कुमारटीपी कॉलेज मंत्री गौरव कुमारअमरजीत यादवअमरजीत सिंह राजपूतनीतीश कुमार मौजूद थे।

संयुक्त छात्र संगठन ने कुलपति सहित सिंडिकेट मेंबर को सौंपा मांग पत्र 

संयुक्त छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बीएनएमयू में आयोजित सिंडीकेट बैठक के पूर्व कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय सहित सिंडिकेट मेंबर डा संजीव सिंहडा जवाहर पासवानडा अरुण कुमार को छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। सिंडिकेट सदस्यों को दिए गए मांग पत्र में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के नाम से लालू नगर हटा दिया गया है। जिसे छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय के नाम में लालू नगर जोड़ा जाय। विश्वविद्यालय में महिला छात्रावास को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए। स्नातकस्नातकोत्तर एवं बीएड के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर हुए पेंडिंग रिजल्ट को अभिलंब दुरुस्त किया जाए। प्रीपीएचडी की वर्षो से लंबित परीक्षा अनेकों आश्वासन के बाद भी आयोजित नहीं की गई हैजिसे जल्द से जल्द आयोजित की जाए। स्नातकोत्तर की सभी संख्याओं में सीटों की संख्या में वृद्धि की जाए। विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मूलभूत सुविधा बहाल किया जाए। विश्वविद्यालय कैलेंडर में भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती एवं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस को शामिल किया जाए।

मौके पर छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष इशा असलमकाउंसिल मेंबर माधव कुमारएनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादवबीवीएम विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना कुमारकाउंसिल मेंबर ऋषिकेश विवेकछात्र राजद के भवेश कुमारएनएसयूआई के शिवशंकर कुमारकाउंसिल मेंबर सोनू यादव सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School