मधेपुरा : पहला सेमीफाइनल मैच में मधुकरचक टीम ने लक्ष्मीपुर टीम को 100 रनों से हराया

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिडी रणपाल के मैदान में एमस धोनी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के पहला सेमीफाइनल मधुकरचक मैच टीम और लक्ष्मीपुर टीम के बीच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच में मधुकर चक टीम ने लक्ष्मीपुर टीम को 15वोबर मैं100 रनों देकर हराया।

मधुकरचक टीम कैप्टन ने टॉस जीत कर बलेबाजी करने का फैसला किया। लक्ष्मीपुर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में ओल विकेट खोकर 100 रन बनाए। मधुकरचक.के बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेलते हूए 80 गेंद में 103 रन बनाए। भुवन ने 38; अमित ने 15रन केदार छोटूऔर चंदन ने 4 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी लक्ष्मीपुर टीमकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहली हीं गेंद में लक्ष्मीपुर को पहला झटका लगा और सभी खिलाड़ी आए और चले गए। कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाए, टीम रास्ता के पत्तों की तरह बिखर गयी। 15 ओवर में हीं सभी विकेट खोकर 100रन पर ढेर हो गए।

इस तरह लक्ष्मीपुर कि टीम 100रनों के बड़े अंतर से हार गई। हालाँकि मैन ऑफ द मैच का खिताब मधुकरचक टीम के चंदन को दिया गया।चंदन ने 30 गेंद में 21 रनों देकर4विकेट लिए, टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टुर्नामेंट में निर्णायक के भूमिका मे जिला परिषद अनिल जयसवाल और तारणी मडल. कर रहे थे। स्कोरर का भुमिका धर्मेंद्र तो उद्घोषक का भुमिका पंकज, सुनील पासवान और छोटू ने निभाया।

मौके पर व्यवस्थापक डीके सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ शाह, अंपायर अनिल पासवान, विकास यादव, सुरेंद्र साह, पटवारी मंडल, धनंजय मंडल , शशि  मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School