नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में एक जनवरी रात्रि को आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या के बाद मॉब लिंचिंग में दो लोगों की हत्या करने के बाद जो मामला सामने आया था और उस घटना में दीपनगर थाना और बिहार थाना में अलग अलग 4 प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें कुल 76 लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज था, जिसमें 14 लोगों को पुलिस गिरफ्तार की। बाकी 62 मुलजिम अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 62 मुलजिम के खिलाफ ढोल बजाकर सभी के घरों पर इश्तेहार चिपका कहा गया कि जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो न्यायालय का आदेश लेकर सभी के घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी।
आपको बताते चलें कि इस घटना की निगरानी खुद डीआइजी राजेश कुमार कर रहे हैं, इश्तेहार चिपकाने का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद और दीपनगर थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार के अलावे काफी फोर्स मौजूद थे, यह घटना के 21 दिन गुजरने के बाद भी आज तक मगड़ा सराय, काको गांव में रौनक नहीं लौटा। आज भी गांव में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ। गांव में आज भी काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात इस तरह इस घटना में मुलजिम पर पुलिस प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया।