नालंदा/बिहार : जिले के हिलसा में सरोज पैलेस के प्रांगण में भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी की बैठक की गई । इस बैठक की उद्घाटन माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया । इस बैठक में भाकपा माले के तीन एमएलए समेत 77 राज्य कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा ले रहे हैं । बैठक की शुरू होते ही सबसे पहले पार्टी के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बैठक की कार्रवाई विविध रूप से शुरू हुई और इसका उद्घाटन कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने किया।
इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि हम लोगों की एक ही मकसद है भाजपा भगाओ, देश बचाओ । मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया। भाजपा के हुकूमत में अमीर और अमीर होते गए गरीब और गरीब होते गए। मोदी हुकूमत पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कागज की नाव ज्यादा दूर तय नहीं करती है कुछ ही दूर में जाकर पानी में डूब कर खत्म हो जाती है । झूठ पर धोखे पर कोई भी हुकूमत ज्यादा दिन तक देश में राज्य नहीं कर सकता है, उन्होंने कहा कि आज मोदी हुकूमत से देश की जनता परेशान हाल है । चाहे वह किसान हो मजदूर हो छात्र नौजवान हो या व्यवसाय करने वाले लोग हैं सभी लोग परेशान हैं इस मोदी हुकूमत को हम लोगों को देखकर पार्टियों के साथ मिलकर उखाड़ फेंकना है।
इस राज कमेटी के मीटिंग में भाकपा माले के विधायक मोहम्मद महबूब आलम, सुदामा प्रसाद ,सहदेव राम मार्ले राज कमेटी के अध्यक्ष कुणाल के अलावे 77 या राज्य कमेटी सदस्य ने बैठक में हिस्सा ले रहे हैं ।यह मीटिंग अभी जारी है और कल तक रहेगी यह दो दिवसीय बैठक है।