मधेपुरा : बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी-प्रो अनंत कुमार

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के काशीपुर स्थित बीमुरहो उच्च विधालय में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा सेमिनार सह सत्रांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो अनंत प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही प्रशिक्षु छात्राओं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

आयोजित सेमिनार में विधालय के संवर्धन में शिक्षक की भूमिका विषय पर प्रो अनंत कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हाथों में बच्चों का भविष्य हैं। अपने चरित्र के निर्माण करते हुए बच्चों के भविष्य का दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही शिक्षित समाज व राष्ट का निर्माण संभव हैं। बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी हैं। वही कोशी प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव परमेश्वरी यादव, राष्टीय पुरूस्कार प्राप्त भारतीय जन लेखक संघ महासचिव महेंद्र नारायण पंकज, बीईओ रामगुलाम गुप्ता, प्रोफेसर नागेंद्र यादव, अमोल यादव, राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, दिवाकरलाल दास, कृष्णकुमार यादव ने भी संबोधित किया।

वक्ताओं ने विधालय के संवर्धन में शिक्षक की भूमिका विषय कहा शिक्षा से ही समाज का विकास होता हैं। शिक्षकों को कत्वर्यनिष्ट होना चाहिए। शिक्षको को एक नौकर की तरह कार्य नही कर गुरू के दायित्व को निभाना चाहिए।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीमुरहो अच्च विधालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्याक प्रभात कुमार ने किया। वही मंच संचालन सीएफए के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक सह केंद्र समन्यवयक सलेंद्र पौद्दार, रमेंद्र कुमार रमण, रमेश साह, कुमारी सोनी प्रिया, नीलू रानी, साधन देवी, सदानंद यादव, शशिकांत झा, शंकर लाल,अजय कुमार अजय, पूनम शर्मा, प्रो शब्बीर अहमद, राजबल्लव यादव, प्रशिक्षु सुबोध कुमार, दिलखुश कुमार, सोनू पौद्दार सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School