दरभंगा : रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ के बैठकों का दौर जारी

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आगामी 3 फरवरी को काँग्रेस की जन आकांक्षा रैली की तैयारी कार्यकर्ताओ द्वारा ज़ोर शोर से जारी है। छोटे से लेकर बड़े नेताओं की बैठक और जनसभाओं का कार्यक्रम निरंतर जारी है।

उसी करी में आज दरभंगा के केवटी प्रखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में खाद्य सुरक्षा और मनरेगा जैसी योजना लागू की। वहीं दलितों तथा अन्य पिछड़ा वर्गों को आरक्षण देकर उन्हें सत्ता व सदन में भागीदारी दी। जन आकांक्षा रैली की तैयारी के सिलसिले में प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को वे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवर्ण आरक्षण का मामला कर समाज को एक बार फिर छलने का काम किया है। सवर्ण आरक्षण भाजपा का चुनावी जुमला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायणजी झा ने की। बेनीपट्टी के विधायक भावना झा ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया।

कार्यक्रम में मो. अखलाक अंसारी, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, मो. मोहसिन, दिनेश मिश्र, रामनिरंजन राय, देवानंद झा, मायाशंकर मिश्र, जयशंकर मिश्र, समीर दयाल, जफर अली आदि ने अपने विचार रखे।


Spread the news