किशनगंज : बहादुरगंज में ऑन लाईन डिजिटल सेवा की शुरुआत, प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डा. तारा श्वेता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : मेरे नौजवान उदित भाई ने इन्डिया के साथ अपने गांव और शहर को डिजिटल बनाने की जो कोशिश की है, उसकी मैं सराहना करते उनका शुक्रिया अदां करती हूं कि-इस ऑन लाईन डिजिटल सेवा बिजनेस को शुरु करने के लिए मुझे मुख्य अतिथि चुना । जिसकी शुरुआत मैं उज्जवल भविष्य के साथ करती हूं ।                 उक्त बातें जिले के बहादुरगंज नगर में इस सेवा का उद्घाटन करती विख्यात महिला चिकित्सक डा. तारा श्वेता आर्य ने ” निर्मला काम्पलेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में कही ।

जैसा कि दिघलबैंक प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी उदित राय ने बिहार की राजधानी पटना में इस सेवा को आत्मशात करते, इसकी शुरुआत बहादुरगंज में ठानी । काफी कम समय की मशक्कत में दांतों के विख्यात चिकित्सक इन्द्र मोहन राय ने उदित के हौसलों को देखकर अपना हींं मकान मुहैया करा दिया । जहां केक काटकर डा.तारा श्वेता ने इसकी शुभकामनाऐं इस संस्था को दी ।

गौरतलब है कि आधार कार्ड से पैसों की तुरंत निकासी, रकम जमा करने, पैनकार्ड सेवा, मोबाईल रिचार्ज, डी टी एच रिचार्ज, बिजली बिल जमा, एवं इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने की त्वरित सुविधाऐं, काफी कम खर्च में यहां उपलब्ध होंगी । जिसके लिए लोग हर जगह क्यू में लगे रहते थे । इस सेवा केन्द्र के खुल जाने से चुटकियों में लोग सेवाओं का लाभ उठा पाऐंगे ।

इस मौके पर प्रधान शिक्षक अभिराम, अलफलाह इन्डो इस्लामिक स्कूल के डायरेक्टर असद एकवाल, डा.इन्द्र मोहन राय सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School