समस्तीपुर :  मोतीपुर में बनने वाली सड़क चकमोतीपुर में बनाने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा  

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : सात निश्चय के तहत ग्रामीण-टोला संपर्क योजना से करीब 47 लाख रूपये की लागत से ताजपुर के मोतीपुर निवासी दिनेश राय फौजी के घर से वार्ड नं०-13 तक बनने वाली सड़क को श्मशान से चकमोतीपुर तक बनाये जाने के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने संवेदक के समक्ष जमकर हंगामा किया।

महिलाओं का कहना था कि जहाँ पर चयनित सड़क है वहीं पर बनना चाहिए। श्मशान से दक्षिण जाने वाली सड़क चकमोतीपुर जाती है जहां दक्षिण की ओर पहले से सड़क बना हुआ है। यह 47 लाख रूफये बंदरबांट करने की साजिश है। इसे लेकर हंगामा कर रही महिला-पुरूषों ने जुलूस निकालकर एनएच-28 जाम करने पर उतारू थीं। स्थिति को देखते हुए सामाजसेवी राजकुमार राय, राजद के कपिलदेव राय, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, वार्ड मेंबर ललिता देवी आदि ने संवेदक से वार्ता कराकर उचित कारबाई के आश्वासन के बाद हंगामा शांत कराने में कामयाब हुए।

नेताओं ने घोषणा किया कि एक सप्ताह के अंदर जाँच कर तयशुदा जगह पर सड़क निर्माण शुरु नहीं किया गया तो बीडीओ ताजपुर का घेराव किया जाएगा। माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि तय वार्ड में सड़क नहीं बना तो 6-7 साल तक वहाँ सड़क नहीं बन पाऐगा।  यह वहाँ के स्थानीय लोगों के साथ अन्याय होगा।  इसे लेकर जल्द सामाजिक स्तर पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर आंदोलनात्मक निर्णय की ओर मजबूती से बढ़ा जाएगा।

विधायक शाहीन जी के फंड से यह योजना है इस कारण विधायक के साथ मन्नू पासवान आदि को भी जानकारी दे दी गई है।


Spread the news
Sark International School