समस्तीपुर :  किसानों का एक दिवसीय सत्याग्रह

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : जिले के मोरवा प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार के दिन पशुपालक किसान सेवा संघ के द्वारा किसानों का कर्जा माफ करो नही तो गिरफ्तार करो अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया गया।

सत्याग्रह पर बैठे पशुपालक किसान सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा कि विहार के पशुपालक किसान अपना कृषि ऋण जमा नही करेंगे, बल्कि अपनी गिरफ्तारी देंगे।  आज मोरवा से इसकी शुरुआत की गई है। अब राज्य भर में यह कार्यक्रम प्रखंड एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत पटेल एवं संचालन डॉ भूपेंद्र प्रसाद यादव ने किया। सत्याग्रह सभा को रामाश्रय ठाकुर(मुखिया), जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान (पशुप्रेमी), पी आर गोपाल, श्यामनंदन राय, प्रभात कुमार राय, रामबली सहनी, बासदेव सहनी, गुड्डू पांडेय, राजकुमार राय, बिनोद कुमार राय, सुधीर कुमार राय, सीताराम राय, डॉ देवनारायण सिंह, किशोर चौधरी, महेंद्र राय, दिनेश्वर राय, बेचन राय, अरविंद राय, जय किरिशन सिंह, प्रो सुरेंद्र राय,पवन कुमार पासवान, प्रधुम्न राय, महेश कापर, सरोज ठाकुर, रवि पांडेय, सुरेश महतो सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School