मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में हाई मास्क लाइट लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों और वार्ड पार्षद के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड पार्षद द्वारा अपनी मनमानी करते हुए हाई मास्क लाइट ऐसे स्थान पर लगाई जा रही है, जो सार्वजनिक उपयोग के अनुकूल नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि हाई मास्क लाइट गांव के सार्वजनिक स्थल पर लगाई जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठाया सके।
विवाद स्थल पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कर्ण कुमार उर्फ टीपू मिश्रा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी बातें सुनीं. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियां खुलकर रखीं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य जनहित में विकास कार्य करना है. किसी भी योजना में आम जनता की सहमति और आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि हाई मास्क लाइट के स्थान का पुनः निरीक्षण किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो ग्रामीणों की मांग के अनुरूप स्थापित किया जाएगा।
वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय मंडल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हाई मास्क लाइट जिस स्थान पर लगाई जा रही है, वह दो मोहल्ले के बीच का क्षेत्र है और वहां से आसपास के लोगों को रोशनी का लाभ मिलेगी, पार्षद प्रतिनिधि ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाना नहीं, बल्कि पूरे वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास द्वारा कुछ खास लोगों को उकसाया गया, हालांकि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कर्ण कुमार उर्फ टीपू मिश्र के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. कहा कि आम सभा का आयोजन कर जो भी निर्णय लिया जाएगा वहां ही हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा. वही दूसरी ओर हाई मास्क लाइट लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गंभीर रूप लेता नजर आ रहा है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीण सिंटू कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर वार्ड पार्षद कविता देवी के पति एवं उनके दोनों पुत्रों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
दिए गए आवेदन कहा गया है कि नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 12 में हाई मास्क लाइट लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी. ग्रामीणों की मांग थी कि लाइट को किसी सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाए, न कि किसी विशेष स्थान पर, इसी को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कर्ण कुमार उर्फ टीपू मिश्रा स्थल निरीक्षण के लिए फनहन गांव पहुंचे थे. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि निरीक्षण के दौरान भी जब ग्रामीणों ने विरोध जारी रखा तो वार्ड पार्षद के पति संजय मंडल, पुत्र अंकुश कुमार, रणवीर कुमार उर्फ राणा सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर मारपीट की, आरोप है कि इस दौरान गला दबाने, जमीन पर पटककर पीटने और गोली मारने की धमकी तक दी गई. कहा गया है कि घटना का वीडियो बनाए जाने पर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

