दरभंगा : फिर एक युवक हुआ अपराधियों के झांसे का शिकार, अपराधी ने उड़ाया 20 हजार रुपये

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : फिर अपराधियों के झाँसे का शिकार हुआ एक युवक। हालांकि युवक के द्वारा घटित घटना के बारे में जिस तरह से बताया जा रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे है। बहरहाल कारण कुछ भी कोई सप्ताह ऐसा नही है जो इस तरह के घटना से खाली नही जा रहा है।                          प्राप्त सूचना अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में दो उचक्कों ने झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपया उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि बाकरगंज स्थित महासेठ टैक्सटाइल दुकान में काम करने वाले नवटोलिया गांव के विनोद पासवान के पुत्र पिंटू कुमार पासवान बैंक में पैसा जमा करने बैंक के लाइन में खड़ा हुआ था। इसी बीच 2 नवयुवकों ने उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं छोरा और उससे कहा कि जरूरी काम है एक मिनट के लिए बाहर आइए।। वह बिना कुछ सोंचे-समझे उस व्यक्ति के साथ बाहर चला गया। कुछ दूर ले जाने के बाद एक गली में उसके पॉकिट से 20 हजार रुपया निकाल लिया और कागज का एक पुतली जिसमें सभी सादे कागज थे। रुमाल में बांधकर उसको दे दिया और वहां से चलते बने।

कुछ देर बाद जब उसे एहसास हुआ कि उसके पैसे गायब हो गए हैं तो उसने इसकी जानकारी दुकानदार को दी। बैंक के बाहर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने से पता चलता है कि दो व्यक्ति पिंटू को अपने साथ ले जा रहे थे। इस संबंध में पीड़ित ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है।


Spread the news
Sark International School