
मधेपुरा/बिहार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज जीविका मधेपुरा के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंडों के ग्राम संगठनों की बैठकों में व्यापक स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव पाठशाला, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे आगामी 6 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और आसपास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
आज का विशेष कार्यक्रम आलमनगर प्रखंड में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों एवं ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने “मेरा वोट – मेरा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया।
जिला स्वीप कोषांग के निर्देशन में आयोजित इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक अपनी भागीदारी निभा सके।

