दरभंगा : जिलाधिकारी दरभंगा ने पेश की मिसाल, अपने बच्चों को टीका दिलाकर किया खसरा-रूबैला अभियान की शुरूआत

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने लोगो मे भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए आज एक मिसाल पेश की। लहेरियासराय के माउंट समर कान्वेंट स्कूल में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरूआत की गई।

 जिलाधिकारी इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी रचना चौहान, अपनी पुत्री यशश्विनी सिंह (आयु-7 वर्ष) एवं पुत्र अक्षय कीर्ति (आयु- 4 वर्ष) के साथ सपरिवार सम्मिलित हुए एवं वहीं आयोजित टीकाकरण शिविर में अपने पुत्र एवं पुत्री को खसरा-रूबेला का टीका लगवाकर एक मिशाल कायम की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। यह अभियान 2 सप्ताह तक निजी तथा सरकारी विद्यालयों में, अगले 2 सप्ताह आंगनवाड़ी केंद्रों में एवं आखिरी 1 सप्ताह छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण हेतु चलाया जाएगा। यूनिसेफ के शशिकांत ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बच्चों को टीका लगवाकर किसी भी भ्रम को दूर कर दिया है। इससे सभी अभिभावक अपने बच्चों को टीका लगाने हेतु प्रेरित होंगे। वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं को खसरा-रूबेला टीकाकरण के प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ.डी.के. मिश्र ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ दिन से इस अभियान की शुरूआत हुई है और जिस प्रकार पोलियो को जड़ से मिटाया गया है, उसी प्रकार खसरा-रूबेला को भी जड़ से मिटाने का संकल्प हम सभी लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह टू इन वन टीका है, पूर्णत: सुरक्षित है एवं दो घातक बीमारियों से हमारी इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी को बचाएगा।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश महतो, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. अलका आम्रपाली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान प्रमोद साहू, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, डीएमसीएच के डॉ.ओमप्रकाश मिश्र, यूनिसेफ के एसएमओ बसवराज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School