दरभंगा : बीती रात पेट्रोल पम्प से हुई लाखो की लूट, सीसीटीवी में वारदात कैद, अपराधियों की हुई पहचान

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बीती रात जाले प्रखंड के सैनिक पेट्रोलपंप पर लाखों रूपए की लूटपाट की घटना सामने आई है। इस मामले का स्थलीय पर्यवेक्षण सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने किया। सभी बिंदुओं की जांच व सिसिटीवी फुटेज से पता चला कि पेट्रोल पम्प पर उजले रंग के अपाची बाइक पर दो व्यक्ति हेलमेट पहने व एक नकाबपोश अपराधियों ने मात्र 10 मिनटों में लूट की वरदात को अंजाम देकर दक्षिण दिशा की ओर बाइक से ही फरार हो गये।

घटना में कुल 3 लाख 50 हजार 469 रुपये लूटने की बात सामने आई। अपराधी दो बाइक से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। एक बाइक लाल रंग का पल्सर सड़क पर रेकी करता रहा दूसरा उजला रंग का अपाची बाइक से घटना स्थल पर तीन अपराधी पम्प के नोजल पर बाइक लगाकर, काउंटर पर पहुंच पेट्रोल की मांग किया। पेट्रोलपम्प मैनेजर अमरेश यादव द्वारा पंप बन्द होने की बात पर दो अपराधी जबरन काउंटर में घुसकर पिस्तौल के बल पर अमरेश को कब्जे में लेकर, कैस काउंटर रूम में अटैच किचन है जहां नोजलमेन नीतीश कुमार खाना बना रहा था। लप्पड़ थप्पड़ मारकर किचन में बन्द कर दिया। इस दौरान दोनो की मोबाइल फोन भी छीन लिया था।

पम्प कर्मियों ने बताया कि पुलिस गस्ती गाड़ी ठीक 8.25 बजे इस पेट्रोलपंप से तेल लेकर निकला था। वहीं अपराधी 8:53 मिनट पर लूट की घटना को अंजाम देकर 9 बजे फरार हो गया। जांच करने आए एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा है कि सतर्कता नहीं रहने के कारण घटना घटी। लाखों के करोबार में मात्र दो कर्मी रहने के कारण अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान कर लिया गया है और जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।


Spread the news
Sark International School