मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विशिष्ट कलाकारों का चयन प्रतियोगिता आज संपन्न हो गया। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि जिसके पास प्रतिभा है, उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। जिला प्रशासन का छिपी हुई प्रतिभा को तलाशना और उसे मुख्य मंच तक लाना मुख्य उद्देश है।
मौके पर अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव ने कहा की मधेपुरा में हर क्षेत्र में एक से एक बेहतर कलाकार है। मंच संचालन जिला संगठन सह प्रशिक्षण जय कृष्ण यादव ने किया। निर्णायक मंडली में वरीय उप समाहर्ता अल्लामा मुख्तार, डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डा शांति यादव, डा रवि रंजन, अरुण कुमार बच्चन, रेखा यादव, शशि प्रभा जयसवाल मौजूद थे।
मौके पर जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, संजय कुमार दिनकर, मनोज कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला नाजिर राजीव कुमार, अनिल कुमार, उत्तम कुमार मौजूद थे. परिणाम की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि नाटक में दिल सागर एंड ग्रुप प्रथम, समूह लोक नृत्य में विकास कुमार प्रथम, समूह लोकगीत में निधि कुमारी प्रथम, दिल सागर कुमार द्वितीय, सुभाष चंद्र यादव तृतीय, शास्त्रीय गायन में संजीव कुमार प्रथम, कुमारी पुष्प लता द्वितीय ,पूजा कुमारी तृतीय, शास्त्रीय कथक नृत्य में सना यादव प्रथम, चंदा रानी द्वितीय, लोकगीत में रोशन कुमार प्रथम, कुमारी पुष्पलता द्वितीय, कृति कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।