मधेपुरा : स्वामी विवेकानंद जयंती पर मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में संगोष्ठी का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को पूरे देश भर में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में इस अवसर पर छात्रों के बीच संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए युवा दिवस की महत्ता और स्वामी विवेकानंद जयंती के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को उनके कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने युवाओं को रक्तदान संबंधी जरूरी जानकारी भी दी।  इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक राष्ट्र एक चुनाव आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर दीपक, प्रणव, सुशील, विनोद, राणा आरजू, शैलेंद्र, सोहराब, अलका, विजय, रौशन आदि छात्रों ने युवा दिवस पर भाषण दिया. इस मौके पर डॉ भगवान कुमार मिश्रा, नोडल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार झा, डॉ विज्ञानानंद सिंह, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, कुमार सौरभ, ब्रजेश कुमार, रिंकी कुमारी, लोकेश कुमार, तंजीलुर रहमान, मो. शमशेर, शिवम कुमार, मनोज भटनागर, विभाष कुमार, गरिमा उर्विशा आदि मौजूद थे।

वहीँ दूसरी तरफ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। समारोह में सीएम साइंस डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजय कुमार परमार ने कहा स्वामी विवेकानंद हर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को देश का कर्णधार बताते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर चलने की बात कही थी। प्रो परमार ने विवेकानंद के शिकागो के धर्म संसद में दिए गए दिए गए भाषणों का उल्लेख करते कहा कि स्वामी जी ने भारतीय धर्म और संस्कृति को दुनिया के मानचित्र पर सर्वोच्च स्थान दिलाने में अहम योगदान दिया।

समारोह को डीआर एकेडमी डा एमआई रहमान ने कहा स्वामी विवेकानंद को किसी भी धर्म समुदाय के बंधन में नहीं बांटा जा सकता है। उनकी सोच और उनका व्यक्तित्व संपूर्ण मानव समुदाय के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दीपक कुमार राणा ने विवेकानंद के जीवन वृत्त पर चर्चा करते कहा कि युवाओं को अपने कर्तव्य और दायित्वयों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित क्लास में उपस्थित होने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एनएसएस के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

टीपी कॉलेज में भी मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती  
शनिवार को टीपी कॉलेज में युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के समन्वयक डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव ने किया। जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी किया गया और और स्वामी विवेकानंद जी के बारे में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव ने विस्तार से बताए।

इस संबंध में टीपी कॉलेज के बरसर डॉ कपिलदेव प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रेरणा बारे में बताए कि युवा ही देश के भविष्य होते हैं।

कार्यक्रम में डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, राजीव रंजन, केके भारती, मनीष कुमार, असीम प्रकाश, रणवीर कुमार, अशोक कुमार एवं एनसीसी, एनएसएस, बीसीए के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School