मैन ऑफ द मैच का खिताब निहाल को दिया गया, निहाल ने 56 रन और 1 विकेट लिए
फाइनल मुकाबला गंगौरा और बिहारीगंज के बीच रविवार को खेला जाएगा
बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौरा के मैदान में जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गंगौरा टीम और मंगवार टीम के बीच खेला गया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में गंगौरा टीम ने मंगवार टीम को 7 विकेट से हराया। फाइनल मुकाबला गंगौरा और बिहारीगंज के बीच रविवार 13 जनवरी को खेला जाएगा।
मंगवार टीम के कप्तान विकास ने टॉस जीत कर बलेबाजी करने का फैसला लिया। मंगवार टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। मंगवार के बल्लेबाज समीम ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। वहीं गंगौरा के गेंदबाज मुकेश ने 1 विकेट निहाल ने 1 विकेट, सनी ने 2, सौरव ने 2 और भोला ने 2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी गंगौरा टीम 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। इस तरह दुसरे सेमीफाइनल में गंगौरा टीम ने मंगवार टीम को 7 विकेट से हराया। गंगौरा टीम के खिलाड़ी निहाल ने 56 रन, अमित अंकित ने नाबाद 66 रन, मुकेश ने 24, सौरव ने 24 रन और छोटू ने नाबाद 29 रन बनाए। मंगवार के गेंदबाज विकास 2 विकेट और बबलु ने 1 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का खिताब निहाल को दिया गया। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। निर्णायक के भूमिका में अजित सिंह और सौरभ सिंह थे। उद्घोषक के भूमिका में सनील और कुंदन रहे, लाइन मैन के भूमिका में ऋतिक, मोदी, प्रशांत, मानस, सेतु, आदर्श, चिक्कू, थे।
मौके पर मुख्य अथिति के रुप में संजय दास, विद्यानंद महतो और सोना सिंह मौजूद थे।