मधेपुरा : ठेला पर चाउमीन बेचने वाले एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिवार में मातम

Spread the news

जावेद अख्तर
संवाददाता
गम्हरिया
मधेपुरा

गम्हरिया/मधेपुरा/बिहार : जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत कौड़िहार तरावे पंचायत के टेरही वार्ड संख्या 9 निवासी बलराम पासवान की बुधवार की रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार बलराम बगल के सुपौल जिला स्थित लतराहा गांव में यज्ञ स्थल चाउमीन की दुकान ठेला पर खोल रखा था और इसी दौरान रात्रि के 10:30 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई, वहीँ घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए। उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल सुपौल लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों के द्वारा बताया गया कि बलराम अपने परिवार के साथ लतराहा गांव में चाउमीन की  दुकान मेला में खोल रखा था और उनका ससुराल भी लतराहा गांव में ही था, रात्रि में 10:30 बजे तीन व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आ धमके बिना कुछ कहे गोली मारकर तरावे की ओर भाग गए।

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों के द्वारा गुरुवार को गम्हरिया के सुपौल-सिंघेश्वर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया,  वहीँ सड़क जाम की खबर सुनकर मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस एंव जनप्रतिनिधियों के द्वारा आक्रोशित लोगों और परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया। हालांकि कुछ व्यक्तियों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते गोली मारी गई है।

बहरहाल मृतक बलराम के कंधे पर ही पुरे परिवार की जिम्मवारी थी, इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है, पत्नी कलावती देवी की चीत्कार दिल दहला देने वाली थी । मृतक अपने पीछे तीन पुत्र को छोड़ गए।


Spread the news